छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में शराब बंदी के वायदे के बीच मंदिर के बगल में ही शराब की दुकान संचालित करने का मामला सामने आया है. सूबे के सूरजपुर जिले में मंदिर के पास ही शराब की दुकान संचालित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. संचालित शराब की इस दुकान को हटाने की मांग की जा रही है.
सूरजपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में खुली शराब की दुकानों को लेकर आए दिन विवादों की स्थिति बनी रहती है, जहां सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में दो वर्ष पहले बीच कॉलोनी में शराब की दुकान खुल जाने से पूरे कॉलोनी वासी परेशान हैं. जहां शराब दुकान आनन फानन में एक धार्मिक स्थल के बगल में ही खोल दिया गया है, जहां मदिंर के पुजारी समेत पूरे कॉलोनी वासी शराब दुकान खुलने से लेकर बंद होने तक शराबियों के बीच घिरे रहते हैं, वहीं उनके उत्पात का भी सामना करना पड़ता है. अब शराब की इस दुकान को बंद करने क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है और इसे बंद करने की मांग की जा रही है.
क्षेत्र के पार्षद हीरालाल का कहना है कि कॉलोनी की महिलाओं और मंदिर के पुजारी प्रशासन से शराब की दुकान हटाने की मांग कर थक चुके हैं. शाम ढलते ही महिलाओं का घरों से निकलना दुर्भर हो गया है. इसलिए अब प्रदर्शन का रास्ता ही बचा है. जल्द ही अगर बात नहीं मानी गई तो क्षेत्र के लोगों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2019, 10:52 IST