छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में हुए हत्या के एक मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को रामानुजनगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके के जंगल में एक शख्स की अधजली लाश मिली थी. पुलिस को हत्या (Murder) की आशंका थी. जांच के बाद इस मामले में मृतक के दामाद सहित चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Police) के मुताबिक आपसी विवाद के बाद मृतक के दामाद ने ही हत्या की पूरी प्लानिंग बनाई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के राजापुर जंगल में 17 दिसंबर को एक व्यक्ति की जली हुई हालत में
मिली थी. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे. इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. पुलिस के मुताबिक लाश की पहचान 14 दिसंबर से लापता 45 वर्षीय केतका निवासी तुलसी अगरीया के रूप में मृतक की पत्नी ने की थी. इसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस को पता चला कि मृतक को उसके दामाद साधारण अगरीया के साथ आखिरी बार देखा गया था. दामाद ने ही 14 दिसंबर को अपने सास को सूचना दी था कि मृतक किसी के साथ बाइक में कहीं गया है और नहीं मिल रहा. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक और उसके दामाद के बीच विवाद चल रहा था. इसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया.
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मुताबिक मृतक और उसके दामाद के विवाद की जानकारी के बाद पुलिस सघन जांच में जुट गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी दामाद साधारण अगरीया अपने मृतक ससुर के यहां घर जमाई था, जिसे सात महीने पहले ससुर ने घर से अलग कर दिया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसके बाद आरोपी
साधारण अगरीया, दामाद का भाई और उसका जीजा, तीनों ने प्लानिंग कर मृतक तुलसी को 14 दिसंबर की रात शराब पीलाकर राजापुर जंगल ले गए. यहां टांगी से वारकर उसकी हत्या कर दी और फिर पैरा डालकर उसकी लाश को आग लगा दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 19, 2019, 12:37 IST