छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. दरअसल सूरजपुर जिले के चंदौरा पुलिस थाने में पूछताछ के लिए लाए गए एक आरोपी ने हवालात में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद मामले में सूरजपुर एसपी ने कार्रवाई की है. साथ ही मामले में जांच के भी निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी विवाद के बाद आरोपी पति को पूछताछ के लिए बुधवार की सुबह करीब 7 बजे चंदौरा थाने में लाया गया था. आरोपी 30 वर्षीय कृष्णा ने हवालात में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर सूरजपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल घटनास्थल पहुंचे. वहां उन्होंने प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही पाई और थाना प्रभारी समेत 9 को सस्पेंड कर दिया गया.
सूरजपुर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक को चंदौरा थाने में हिरासत में रखा गया था, लेकिन उसकी गिरफ़्तारी दर्ज नही की गई थी. हवालात में ही उसका शव फांसी पर लटका मिला. इस मामले में थाना प्रभारी समेत नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2019, 16:31 IST