छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में विवाद चल रहा है. सिंहदेव इस पद के दावेदार थे.
रिपोर्ट-आदित्य राय
रायपुर. 2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस में फूट के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस में फूट के आसार दिखाई दे रहे हैं. सीएम न बन पाने के कारण लगातार असंतुष्ट चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव का हालिया बयान यही संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा. सीएम न बनाए जाने के सवाल पर टीएस ने कहा अब तो छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में 1 साल से भी कम समय बचा है.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में चुनाव से पहले फूट के आसार साफ नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रहने या काँग्रेस छोड़ने पर वो फैसला ले सकते हैं.
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री न बनाए से कार्यकर्ताओ में नाराजगी के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल किया तो टीएस ने कहा ये कार्यकर्ता के मन की बात है वो किस बात को लेकर काम करना चाहेंगे. लेकिन मैं विधानसभा चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा.
ये था वादा
टी एस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ में सरकार के आधे कार्यकाल यानि ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बनाया जाना था. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुर्सी नहीं छोड़ी. इस बारे में सिंहदेव खुलकर बोलते रहे लेकिन परिस्थितियों के कारण कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा फैसला या कड़ा कदम नहीं उठा पाया. राज्य में विधानसभा चुनाव को एक वर्ष से भी कम का समय बचा है. अब ऐन चुनाव से पहले टीएस के इस बयान से राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Raipur news
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS ज्योति यादव से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें