छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) ने अपने ही विभाग के एएसआई (ASI) और आरक्षकों के खिलाफ जुर्म (Crime) दर्ज किया है. पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Death in police custody) मामले में इनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. मामला इसी साल जून महीने का है. पुलिस कस्टडी में लाए गए एक आरोपी कृष्णा सारथी की थाने में ही फंदे पर लटकी लाश मिली थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. इसी मामले में जांच की जा रही थी. जांच के बाद 4 पुलिस कर्मियों पर अपराध (Crime) दर्ज किया गया है.
सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) के मुताबिक इसी साल 26 जुन को घरेलु विवाद पर चन्दौरा थाने में पुलिस ने कृष्णा सारथी नाम के युवक को पुछताछ के लिए लाया था. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने थाने के ही लॉकअप में बंद कर दिया. कुछ देर बाद थाने के लॉकअप में रखे कंबल से आरोपी की लटकी हुई लाश देखी गई. इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने इसे हत्या बताया और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई. मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री व सरगुजा सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से भी शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाई.
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि आरोपी कृष्णा सारथी ने लॉकअप मे रखे कंबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जिसके बाद पुलिस जांच मे जुटी हुई थी. अब चार माह बाद जांच टीम ने थानें मे पदस्थ एएसआई आरडी सिंह समेत प्रधान आरक्षक देवराज, आरक्षक प्रमोद और शोभराम को दोषी पाया गया है, जिनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 25, 2019, 13:53 IST