अस्पताल में इलाज कराते बच्चे
निखिल मित्रा
अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर के ग्राम भूसू में 3 मासूम बच्चों ने रतनजोत पौधे का फल खा लिया. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इन बच्चों में 2 बच्चे स्कूली छात्र हैं. जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय गंगाराम , 6 वर्षीय अनितेश, 7 वर्षीय श्रियांश 21 मार्च को सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास मौसम खराब होने के कारण स्कूल नहीं गए थे. वह तीनों खेलते-खेलते घर से कुछ दूर पर रतनजोत के पौधे के फल को खाने लगे. जब वह घर आए और उन तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनको उल्टी होने लगी. परिजनों के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने रतनजोत के फल को खा लिया है.
परिवार के लोगों ने तत्काल अपने वाहनों से तीनों बच्चों को इलाज के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां सीतापुर की मेडिकल टीम व डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज प्रारंभ किया. जिससे उनकी तबीयत में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कर दिया है. उनके स्वास्थ्य के ऊपर निगरानी बनाए हुए है. जब हमने इस विषय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इलाज करने वाले डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चों की स्थिति अभी स्थिर है. हमारे द्वारा उनका गैस्ट्रिक लैवेल कर किया जा रहा है. वह बहुत जल्द ठीक होकर अपने घर जा सकेंगे.
वैसे तो रतनजोत एक औषधीय पौधा है. इसका फल ही नहीं बल्कि पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके कई औषधीय गुण है या एंटीबायोटिक एंटीबैक्टीरियल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.
डॉक्टरने बताया कि इन बच्चों ने अधिक मात्रा में रतनजोत के फल का सेवन कर लिया था. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई.
.
Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!