पूजा के दौरान पास रखे पेट्रोल में चिंगारी गिर जाने से महिला झुलसी
रिपोर्ट: निखिल मित्रा
अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर के ग्राम पोतका में एक किराना दुकान में पूजा करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ और एक महिला की मौत हो गई. अगरबत्ती की चिंगारी पेट्रोल के डब्बे में गिर जाने से भड़की आग में 50 वर्षीया महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था लेकिन इलाज के दौरान महिला की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि ग्राम पोतका निवासी रामपति राजवाड़े पति मोहरलाल 50 वर्ष घर के सामने कमरे में किराना दुकान का संचालन करती थी. किराना दुकान के साथ वह पेट्रोल की भी बिक्री कर रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान खोलने के बाद महिला अगरबत्ती जलाकर पूजा कर रही थी, तभी पेट्रोल के डब्बे ने चिंगारी से आग पकड़ ली. तेजी से उठी लपटों की चपेट में रामपति आ गई. झुलसी रामपति ने किसी तरह भागते हुए दुकान के बाहर रखे बालू के ढेर से आग बुझाई और फिर पीछे कमरे में जाकर परिजनों को जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन उसे निजी वाहन से शहर के मिशन अस्पताल में दाखिल कराने लेकर गए.
इलाज के दौरान बुधवार शाम महिला ने दम तोड़ दिया. मामले में मिशन अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. महिला की मौत के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.
.
Tags: Ambikapur News, Fire incident