होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /5 साल के नमन को मिली छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल की जॉब, SP बोलीं-'आप भी अब पुलिस हो गए हो'

5 साल के नमन को मिली छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल की जॉब, SP बोलीं-'आप भी अब पुलिस हो गए हो'

X
नियुक्ति

नियुक्ति पत्र लेते हुए नमन

Ambikapur News: पांच साल के नमन राजवाड़े को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है. वहीं, 18 वर्ष की उम्र पूरी करते ही प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निखिल मित्रा

अम्बिकापुर/सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के नमन राजवाड़े को पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है. नमन की उम्र महज 5 वर्ष है. सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा नमन को नियुक्ति पत्र दिया गया. दरअसल सरगुजा जिले में पदस्थ आरक्षक राजकुमार राजवाड़े की 3 सितंबर 2021 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दिवंगत आरक्षक की पत्नी और 5 साल का बेटा नमन है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नमन को अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है.

बता दें कि एसपी भावना गुप्ता ने दिवंगत आरक्षक की पत्नी को पुलिस विभाग द्वारा सहयोग के लिए आश्वस्त किया था. सैलेरी और सुविधाओं का लाभ मिलने की बात कही थी. एसपी ने 5 वर्षीय नमन को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आप भी अब पुलिस हो गए हो.

18 साल की उम्र पूरी होने मिलेगा पूर्ण आरक्षक का दर्जा
बहरहाल, नियम के मुताबिक, 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नमन को पूर्ण आरक्षक का दर्जा मिल जाएगा. वहीं, पांच साल के बच्‍चे को नियुक्ति पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भावना गुप्ता नमन से बातचीत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान करते दिखाई दे रही हैं.

Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news, Chhattisgarh police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें