छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के केशवनगर में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के फरार चार आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया था. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है.
पीड़िता के अनुसार वे रात में शौच के लिए बाहर गई थी तभी पांच लड़कों ने उसके साथ जबरन गैंगरेप किया. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान के अनुसार वह आरोपियों में से दो लड़कों को पहचानती थी, जबकि तीन आरोपी अंजान थे. पीड़िता लड़की ने अपने परिजनों के साथ विश्रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले की जांच करते हुए विश्रामपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व केशवनगर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. इसके बाद इस आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 294, 506बी और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 07, 2016, 10:12 IST