सांकेतिक चित्र
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेमेड़ गांव के बाजार में नक्सलियों ने 35 वर्षीय सहायक आरक्षक लखमू तेलाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि तेलाम बाजार में सामान खरीदने गए थे तभी नक्सलियों के पांच सदस्यीय दल ने उन पर हमला कर दिया और वहीं उनकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. तेलाम बीजापुर जिले के विजयनगर गांव का निवासी था. फिलहाल वह छुट्टी पर चल रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news