प्रतीकात्मक चित्र
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे जवानों पर गोलीबारी कर दी. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं.
राज्य के नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज यहां भाषा को बताया कि बीजापुर जिले के पामेड़ थाना के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी है. इस हमले में जिला पुलिस बल के जवान विरेंद्र मंडाली और अखिलेश चेलम घायल हो गए हैं.
अवस्थी ने बताया कि पामेड़ में पदस्थ कुछ जवान आज शाम छुट्टी से वापस लौटे हैं. जवानों को बीजापुर से पामेड़ हेलीकाप्टर से ले जाया गया था. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस दल को तैनात किया गया था. हेलीकॉप्टर की वापसी के बाद जब सुरक्षा में तैनात जवान वापस थाना लौट रहे थे तब नक्सलियों ने दूर से तीन-चार गोलियां चलाई, जो मंडाली के पैर में तथा चेलम के सीने में लगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. इधर घायल नक्सलियों का पामेड़ में प्राथमिक उपचार किया गया तथा बाद में उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news