छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में गुरुवार को पुलिस ने 10 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद की है. बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया है.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरईगुड़ा गोलापल्ली मार्ग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 217 वीं बटालियन के दल ने बुधवार को सड़क के करीब 10 किलोग्राम की एक बारूदी सुरंग बरामद की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के गश्ती दल को मरईगुड़ा थाना क्षेत्र से गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मरईगुड़ा से गोलापल्ली की तरफ जा रहा था, तब इस निर्माणाधीन मार्ग पर बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद पुलिस दल ने बारूदी सुरंग बरामद कर ली और उसे नष्ट कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने इस घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है. क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल को रवाना किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2016, 08:43 IST