होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुुर में दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुुर में दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

demo pic

demo pic

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक नाबालिग समेत दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

  • Bhasha
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक नाबालिग समेत दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

    बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय में एडापल्लि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के मिलिशिया प्लाटून कमांडर सुखराम गोटा (24) और 17 वर्षीय नाबालिग नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नाबालिग नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी की चेतना नाट्य मंच की सदस्य है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली सुखराम गोटा वर्ष 2007 में रानीबोदली में पुलिस दल पर हुए नक्सली हमले में शामिल था. इस घटना में 55 पुलिस जवानों की मौत हुई थी. गोटा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है.

    आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ने बताया कि उन्होंने नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर तथा नक्सलियों की खोखली विचारधारा से छुब्ध होकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पुनर्वास नीति के तहत मदद की जाएगी.

    Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें