छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लोगों ने एसपी पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई.
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर (Naryanpur) जिले में एक गिरजाघर (Church Attack) में तोड़फोड़ के दौरान आंदोलन कर रहे लोगों के हमले में पुलिस अधीक्षक (Naryanpur SP Attack) घायल हो गये. यहां से लगभग तीन सौ किलोमीटर दूर नारायणपुर शहर में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जिले के एडका गांव में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके विरोध में आज आदिवासियों ने प्रदर्शन किया था.
आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (Naryanpur SP) सदानंद कुमार ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि आज दोपहर जब प्रदर्शनकारी विश्व दीप्ति क्रिश्चियन स्कूल के करीब पहुंचे, तब वह स्कूल परिसर में स्थित एक गिरजाघर की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे. कुमार ने बताया, ‘जब मुझे इसकी जानकारी मिली तब मैं अन्य अधिकारियों के साथ वहां पहुंचा और आंदोलनकारियों को शांत करने की कोशिश की. वे शांत भी हो गए थे और वापस लौटने वाले थे, लेकिन अचानक किसी ने पीछे से मेरे सिर पर डंडा मारा, जिससे मैं घायल हो गया.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद घायल पुलिस अधीक्षक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तथा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटनास्थल के वीडियो में प्रदर्शनकारियों को स्कूल परिसर में स्थित चर्च में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक विवाद शनिवार रात से ही शुरू हो गया था. आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. सोमवार को आदिवासी समाज ने नारायणपुर बंद बुलाया साथ ही धरना प्रदर्शन करने की तैयारी थी. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग नारायणपुर में जमा हुए थे. मगर कुछ लोग फिर भड़क गए. कुछ लोग चर्च में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने लगे. पुलिस की टीम पहले से तैनात थी. भीड़ को पुलिस समझाने गई. लेकिन भीड़ भड़क गई और एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh New, Narayanpur news