छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली है. जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 217 वीं बटालियन के जवान तेजवीर सिंह ने खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 217वीं बटालियन का शिविर है. शिविर में आज सुबह जब सीआरपीएफ के जवानों ने गोली की आवाज सुनी तब वह तेजवीर सिंह की तरफ भागे. जवानों ने वहां देखा कि तेजवीर सिंह खून से तथपथ जमीन पर पड़ा था.
अधिकारियों ने बताया कि बाद में जवानों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और तेजवीर को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि तेजवीर उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी था. उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 30, 2016, 20:39 IST