OLX पर बाइक बेचना इस शख्स को पड़ गया महंगा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देना एक युवक को भारी पड़ गया.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देना एक युवक को भारी पड़ गया.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: November 25, 2015, 10:58 PM IST
छत्तीसगढ़ के रायपुर में ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देना एक युवक को भारी पड़ गया.
दरअसल, राजधानी रायपुर के अवंति विहार निवासी युवक गगनदीप सिंह ने दो साल पहले यामाहा की आर-1 बाइक मुंबई से सेंकेड हेंड खरीदी थी, जिसे बेचने के लिए युवक ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला और बाइक को डेढ़ लाख रुपए में बेचने की बात कही.
इस विज्ञापन के बाद मुंबई के एक युवक ने ओएलएक्स पर यामाहा की स्पोर्टस आर-1 को खरीदने में रुचि दिखाई और पीड़ित युवक गगनदीप सिंह से संपर्क किया. फोन पर बातचीत होने के बाद उक्त युवक मंगलवार को सुबह रायपुर पहुंचा. बाइक खरीदने की इच्छा रखने वाले युवक को खुद पीड़ित युवक लेने गया.
इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई. फिर आरोपी युवक बाइक की टेस्ट राइड लेने निकला और लौटकर वापस ही नहीं आया. बाइक और युवक के काफी देर तक वापिस नहीं आने पर पीड़ित युवक गगनदीप ने इसकी शिकायत तंलीबांधा थाने में की.एक तरफ जहां लोग तेजी से आगे बढ़ रहे है और नई तकनीकों की इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कही न कहीं थोड़ी सी नसमझी के कारण इस तरह के चोरों और ठगों का शिकार भी बनते जा रहे हैं.
पुलिस भी इस तरह की घटना के बाद लोगों से अपील कर रही है कि यदि कोई किसी भी ऑनलाइन मार्केटिंग का उपयोग कर रहे तो सभी जानकारी पुलिस को दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
दरअसल, राजधानी रायपुर के अवंति विहार निवासी युवक गगनदीप सिंह ने दो साल पहले यामाहा की आर-1 बाइक मुंबई से सेंकेड हेंड खरीदी थी, जिसे बेचने के लिए युवक ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला और बाइक को डेढ़ लाख रुपए में बेचने की बात कही.
इस विज्ञापन के बाद मुंबई के एक युवक ने ओएलएक्स पर यामाहा की स्पोर्टस आर-1 को खरीदने में रुचि दिखाई और पीड़ित युवक गगनदीप सिंह से संपर्क किया. फोन पर बातचीत होने के बाद उक्त युवक मंगलवार को सुबह रायपुर पहुंचा. बाइक खरीदने की इच्छा रखने वाले युवक को खुद पीड़ित युवक लेने गया.
इसके बाद दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई. फिर आरोपी युवक बाइक की टेस्ट राइड लेने निकला और लौटकर वापस ही नहीं आया. बाइक और युवक के काफी देर तक वापिस नहीं आने पर पीड़ित युवक गगनदीप ने इसकी शिकायत तंलीबांधा थाने में की.एक तरफ जहां लोग तेजी से आगे बढ़ रहे है और नई तकनीकों की इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कही न कहीं थोड़ी सी नसमझी के कारण इस तरह के चोरों और ठगों का शिकार भी बनते जा रहे हैं.
पुलिस भी इस तरह की घटना के बाद लोगों से अपील कर रही है कि यदि कोई किसी भी ऑनलाइन मार्केटिंग का उपयोग कर रहे तो सभी जानकारी पुलिस को दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.