कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में यात्रियों से भरी रेलगाड़ी के एक कोच में कुछ हमलावरों ने एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार की है। हमलावरों ने इस घटना को कटवा-अजीमगंज सवारी गाड़ी में अंजाम दिया, जब यह मुर्शिदाबाद जिले के बाजारसॉ स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी। कुछ लोगों के समूह ने खोकोन घोष (37) पर हमला कर दिया और अन्य यात्रियों के सामने उनका सिर कलम कर दिया।
रेलवे पुलिस (हावड़ा) के अधीक्षक एम के दास ने कहा कि हमने घोष का सिर कलम करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अन्य संदिग्धों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्या सोमवार दोपहर को हुई, लेकिन शव शाम में ही हटाया जा सका, जब रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि कम से कम पांच से छह हमलावर थे। घोष छोटे व्यापारी थे और उनकी हत्या सम्भवत: कुछ व्यावसायिक मुद्दों को लेकर की गई।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Murder, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 29, 2012, 03:47 IST