झारखंड के जमशेदपुर शहर में मंगलवार को एक 18 वर्षीय छात्रा ने ट्यूशन पढ़ाने वाले अपने शिक्षक के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटरमीडिएट की इस छात्रा ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले लगभग दो साल से उसे ट्यूशन पढ़ा रहे स्थानीय युवक पवन कुमार ने कई बार बहलाफुसला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
छात्रा ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी जिस पर उक्त शिक्षक ने उसका गर्भपात करवा दिया था। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत तफ्तीश कर रही है। शिक्षक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 29, 2012, 04:58 IST