बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर आज दो गुटों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष ने विद्यालय में आग लगा दी और लोगों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में विद्यालय के निर्माण के लिए वर्ष 2006 में स्वीकृति मिली थी। इस सिलसिले में आज भूमि को मापा गया था। इसी को लेकर गांव के ही दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और पहले से एक झोपड़ी में चल रहे स्कूल में आग लगा दी। दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गई। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में ही फुलवरिया में विद्यालय की स्वीकृति मिलने के बावजूद के बाद भवन का निर्माण नहीं हो सका है। गांव के पश्चिमी क्षेत्र के ग्रामीण एक झोपड़ी में पिछले कई साल से स्कूल चला रहे हैं। जबकि पूर्वी क्षेत्र में भूमि का माप किया गया था। इसी को लेकर गांव के पूर्वी छोर और पश्चिमी छोर के लोग आपस में भिड़ गए। पश्चिमी क्षेत्र के लोग स्कूल को अपने ही क्षेत्र में रखना चाहते हैं। जबकि पूर्वी क्षेत्र के लोग स्कूल को अपने क्षेत्र में ले जाना चाहते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 16, 2012, 10:32 IST