बिहार में वैशाली जिले के लालगंज क्षेत्र के लालगंज बाजार से पुलिस ने आज बैंक लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के सूचना के आधार पर लालगंज बाजार के समीप एक निजी टेलिकॉम कंपनी के टॉवर के समीप बैंक लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों की गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से पांच बम, एक पिस्तौल और 30 कारतूस मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि अपराधी राजेश कुमार साह समस्तीपुर और अरविंद कुमार वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2013, 12:19 IST