आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से अदिलाबाद और विशाखापत्तनम के 11 गांवों में पंचायत चुनाव 31 जुलाई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव नवीन मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के 22 जिलों की 5903 ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति सामान्य रही।
मित्तल ने बताया कि बाढ़ की वजह से सड़क पर पानी भरा है। चुनावकर्मी इसकी वजह से अपनी तैनाती की जगह पर नहीं पहुंच पाये जिसके कारण अदिलाबाद के सात और विशाखापत्तनम के चार गांवों में चुनाव 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मतदान अपराह्न एक बजे समाप्त हुआ, लेकिन उस समय तक जो लोग कतार में थे उन्हें मतदान करने दिया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2013, 13:50 IST