दिल्ली वालों को मंहागाई के बीच बिजली का झोरदार झटका लगने वाला है। दिल्ली में एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। डीईआरसी यहां बिजली का रेट बढ़ाने जा रही है। संभावना है कि जुलाई महीने के आखिरी तक बिजली के दाम बढ़ा दिए जाएं।
सूत्रों के मुताबिक बिजली की कीमत में 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। डीईआरसी ने कहा है कि बिजली के दामों में सालाना बढ़ोतरी के साथ-साथ फ्यूल सरचार्ज की नई दरों का ऐलान इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 24, 2013, 04:47 IST