आईपीएस अफसर बस्सी आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालेंगे। बस्सी नीरज कुमार की जगह लेंगे जो रिटायर हो गए हैं। 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी बस्सी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी (एजीएमयूटी) काडर के हैं। 57 साल के बस्सी इस पद की रेस में सबसे आगे थे।
फिलहाल वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (प्रशासन) हैं। इससे पहले वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुखिया भी रह चुके हैं और गोवा में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पद भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा बस्सी स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस), ज्वाइंट कमिश्नर (दक्षिणी क्षेत्र) और एडिशनल कमिश्नर (उत्तरी क्षेत्र) भी रह चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2013, 05:12 IST