बेंगलुरू के केंद्रीय जेल से फरार रेप और हत्या के दोषी जयशंकर को छह दिन बाद शुक्रवार को बेंगलुरू के दक्षिणी उपनगरीय इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औराडकर ने पत्रकारों को बताया कि भगोड़े कैदी (जयशंकर) को बेंगलुरू शहर से 25 किलोमीटर दक्षिण स्थित बोम्मनहल्ली के कुडलूगेट से गिरफ्तार किया गया। हमारी गश्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसका पता लगाया।
36 साल के जयशंकर रेप के कई मामलों और हत्या के मामलें में सजा काट रहा था। उसे पूछताछ और आगे की जांच के लिए आयुक्त कार्यालय लाया जाएगा। औराडकर ने कहा कि हम उससे पूछेंगे कि वह जेल की ऊंची दिवारों को लांघकर कैसे भागा और उसे पुलिस वर्दी और ताले की दूसरी चाबी उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को भगोड़े कैदी की सूचना देने वाले के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 06, 2013, 15:58 IST