रायपुर। अफसर की तरह रिंग रोड पर खड़े होकर गुर्गों के जरिए वाहनों में रिफलेक्टर लगाकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आईजी के जाली हस्ताक्षर वाला आदेश पत्र भी मिला है, जिसमें उसे वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का अधिकार दिया गया है। इस फर्जी आदेश के जरिए वह पिछले छह महीने से वाहनों से वसूली कर रहा था।
क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि एक अफसर आईजी जीपी सिंह के हस्ताक्षर वाला आदेश दिखाकर आते-जाते वाहनों को रोककर वाहनों को रोककर रिफलेक्टर लगा रहे हैं। इस बारे में क्राइम ब्रांच ने आईजी कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पेंशनबाड़ा में जाकर सफेद रंग की सूमो में सवार एक व्यक्ति और उसके लिए वाहनों को रोक रहे दो युवकों को पकड़ा। पहले तो सफारी पहने व्यक्ति ने किसी अफसर की तरह क्राइम ब्रांच वालों पर रौब डालने की कोशिश की मगर थोड़ी ही देर में उसे पता चला गया कि उसकी पोल खोल चुकी है। आरोपी ने अपना नाम गणेश राम साहू निवासी मिलन चौक टिकरापारा बताया। उसने इंटरनल एनजीओ नामक फेक आईडी तैयार किया था। इस संस्था के नाम से उसने वाहनों में रिफलेक्टर लगाने का आदेश पत्र की कूटरचना की थी।
वह किराए पर सूमो लेता और रोजी के हिसाब से युवकों को अपने साथ ले जाकर रिंग रोड में वाहनों को रोककर रिफलेक्टर लगाता था और उनसे सौ से पांच सौ रुपये तक लेता था। आरोपी पिछले छह महीने से इस तरह अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में धारा 467, 468, 419, 420, 170 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Police, छत्तीसगढ़, रायपुर
FIRST PUBLISHED : September 19, 2013, 03:17 IST