पंजाब पुलिस ने अमृतसर से एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से पाकिस्तानी सिम, भारत के प्रतिबंधित क्षेत्र की तस्वीरें और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
स्टेट स्पेशल ऑर्गनाइजेशन सेल (एसएसओसी) द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अमृतसर जिले के ककरटारी गांव के निवासी तरविंद्र सिंह को अटारी रोड के बाघा सीमा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। तरविंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जा सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2013, 12:02 IST