पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले में भारी बारिश के कारण एक पूजा पंडाल के गिर जाने से उसके ऊपर मौजूद दो लोगों की बिजली के झटके से मौत हो गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बर्धवान जिले में भारी बारिश के कारण एक पूजा पंडाल के गिर जाने से उसके ऊपर मौजूद दो लोगों की बिजली के झटके से मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी। यह घटना रविवार दोपहर को आसनसोल अनुमंडल के परसिया में घटी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और तूफान के कारण पूजा पंडाल गिर गया। इस दौरान दो लोग बिजली की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान ढहने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों दशहरा को लेकर लोगों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में आये महातूफान के असर से भारी बारिश का सामना भी करना पड़ रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kolkata, West bengal