OLX पर दिया था ऐड, टेस्ट ड्राइव के बहाने शख्स गाड़ी लेकर फरार

प्रतीकात्मक फोटो।
अगर आप भी ओएलएक्स जैसी साइट पर जाकर अपनी गाड़ी बेचना चाह रहे हैं तो संभल जाइए, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ओएलएक्स पर क्रूज कार का विज्ञापन....
- News18India.com
- Last Updated: August 10, 2016, 9:15 AM IST
राजनंदगांव। अगर आप भी ओएलएक्स जैसी साइट पर जाकर अपनी गाड़ी बेचना चाह रहे हैं तो संभल जाइए, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ओएलएक्स पर क्रूज कार का विज्ञापन देख उसे खरीदने आया एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर ही फरार हो गया। हालांकि युवक जाते जाते अपनी क्रेटा गाड़ी छोड़ गया।
सबसे खास बात ये की युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने शेवरलेट कंपनी की जिस क्रूज कार को लेकर फरार हुआ है उसकी कीमत युवक द्वारा छोड़ी गयी हुंडई क्रेटा कार से आधी ही है, जिसके चलते अब पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया?
साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कहीं युवक द्वारा छोड़ी गयी क्रेटा कार भी तो चोरी की नहीं है।
सबसे खास बात ये की युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने शेवरलेट कंपनी की जिस क्रूज कार को लेकर फरार हुआ है उसकी कीमत युवक द्वारा छोड़ी गयी हुंडई क्रेटा कार से आधी ही है, जिसके चलते अब पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया?
साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कहीं युवक द्वारा छोड़ी गयी क्रेटा कार भी तो चोरी की नहीं है।