आगरा में केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया के समर्थकों और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की शुरूआत उस समय हुई जब एनएसयूआई कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शऩ करते हुए कैंपस पहुंचे और कैम्पस में चल रही बीएड काउन्सलिंग के दौरान हंगामा हुआ।
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कठेरिया की बेटी की गाड़ी को रोक दिया तभी वहां केंद्रीयमंत्री रामशंकर कठेरिया के समर्थक वहां पहुंच गए और उन्होंने एनएसयूआई के समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कठेरिया के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के कारण पूरे कैम्पस में अफरा तफरी का माहौल रहा।
हंगामा की जानकारी मिलते ही केंद्रीयमंत्री रामशंकर कठेरिया भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई। हंगामे के दौरान मंत्री समर्थकों ने एनएसयूआई के 4 समर्थकों को पकड़कर के हवाले कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 11, 2016, 11:32 IST