होम /न्यूज /खेल /Cricket Matches Today: पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच टेस्‍ट मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches Today: पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच टेस्‍ट मैच, जानें आज के मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches Today: जानें आज के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल. (फोटो-एएफपी)

Cricket Matches Today: जानें आज के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल. (फोटो-एएफपी)

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज क्रिकेट का कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.

    नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों को 21 अगस्‍त यानी शनिवार को पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज (Pakistan vs West Indies) के बीच टेस्‍ट मैच, द हंड्रेड लीग का फाइनल (the hundred), पुर्तगाल टी20 त्रिकोणीय सीरीज, रवांदा और घाना के बीच मुकाबला, फिनलैंड और स्‍वीडन के बीच टी20 मैच, सीएलसी टी20 लीग और पॉन्डिचेरी टी20 टूर्नामेंट का रोमांच देखने को मिलेगा.
    पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्‍ट मैच का आज दूसरा दिन है. पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. वहीं शनिवार को द हंड्रेड लीग का खिताबी मुकाबला भी खेला जाएगा. वीमंस लीग का खिताबी मुकाबला ओवल इनिविसिबल और साउर्दन ब्रेव के बीच खेला जाएगा. जबकि मैंस लीग का खिताबी मुकाबला बर्मिंघम फोनिक्‍स और साउर्दन ब्रेव के बीच खेला जाएगा.

    WI vs PAK: पाकिस्तान ने 2 रन पर खोए 3 विकेट, बाबर आजम ने 18वां अर्धशतक लगाकर कराई वापसी

    IPL 2021: पंजाब किंग्स से नहीं खेलेंगे 22 करोड़ के खिलाड़ी, सिर्फ 20 लाख के पेसर को दी जगह

    स्‍वीडन और फिनलैंड के बीच एक दिन में 2 मुकाबले
    पुर्तगाल टी20 त्रिकोणीय सीरीज में पुर्तगाल और जिब्राल्टर के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा. जबकि इसके बाद जिब्राल्टरऔर माल्‍ता के बीच चौथा मैच खेला जाएगा. घाना और रवांदा के बीच 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. स्‍वीडन और फिनलैंड के बीच टी20 सीरीज के 2 मैच खेले जाएंगे. सीएलसी टी20 लीग में शनिवार को ग्रीन बनाम ब्‍लू और ग्रे बनाम रेड्स के बीच मैच खेला जाएगा. पॉन्डिचेरी टी20 टूर्नामेंट में शार्क्‍स इलेवन बनाम टस्‍कर्स इलेवन और बुल्‍स बनाम पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

    Tags: Cricket Matches Today, Cricket news, Pakistan vs West Indies

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें