होम /न्यूज /crime /दुकान में किताब पढ़ रही थी 6 साल की बच्ची, 20 साल का युवक दे गया जिंदगी भर का दर्द, उम्र भर रहेगा जेल में

दुकान में किताब पढ़ रही थी 6 साल की बच्ची, 20 साल का युवक दे गया जिंदगी भर का दर्द, उम्र भर रहेगा जेल में

Agar Malwa Crime: आगर मालवा में 6 साल की बच्ची के रेपिस्ट को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. (Photo-News18)

Agar Malwa Crime: आगर मालवा में 6 साल की बच्ची के रेपिस्ट को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. (Photo-News18)

MP News: आगर मालवा में पिछले साल 6 साल की बच्ची से 20 साल के युवक ने रेप किया था. अब कोर्ट ने आरोपी को इस दुष्कर्म का द ...अधिक पढ़ें

आगर मालवा. आगर मालवा जिले में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत करने वाले युवक को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सुसनेर की अपर सेशन कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया और 35 हजार का अर्थदंड भी लगाया. आरोपी ने एक साल पहले इस दरिंदगी को अंजाम दिया था. उस वक्त मासूम नाना की दुकान में बैठी किताब पढ़ रही थी. इस दुष्कर्म के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. लोगों में इस घटना के प्रति गुस्सा था. उन्होंने इस घटना के विरोध में बाजार बंद करने की कोशिश भी की थी. पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

जानकारी के मुताबिक, घटना 31 मार्च 2022 की है. 6 साल की मासूम को उसके ननिहाल वाले सुसनेर थाने पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे बच्ची दुकान में किताब पढ़ रही थी. उस दौरान उसके साथ महिला परिजन थी. महिला बच्ची को दुकान पर छोड़कर घर के अंदर बर्तन धोने चली गई. करीब 20 मिनट बाद बच्ची रोती हुई घर के अंदर गई. उसके शरीर पर आधे कपड़े नहीं थे.

घर में मच गया हड़कंप
महिला ने बताया कि बच्ची ने कुछ-कुछ बताया तो उसकी समझ में मामला आया. उसके बाद तो जैसे घर में हड़कंप मच गया. महिला ने बताया कि आरोपी उसकी आंखों के सामने से फरार हो गया. ये शिकायत मिलने के बाद पुलिस फौरन में हरकत आई और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस पर पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया.

अधिकारियों के उड़ गए थे होश
बता दें, इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई. उसकी उम्र 20 साल थी और वह नांदना का रहने वाला था. आरोपी मौके से 200 मीटर की दूरी पर मेडिकल शॉप पर काम करता था. इस बीच पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और जांच आगे बढ़ाई. घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश सगर, एसडीएम सोहन कनास सहित प्रशाशनिक अधिकारी और अन्य थानों का बल सुसनेर पहुंच गया था. मामले में नाराज भीड़ ने सुसनेर का बाजार भी बन्द कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति संभाल ली थी.

Tags: Agar malwa news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें