अमित राना
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिश्तों के शर्मसार होने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसकी डेढ़ साल की बच्ची के साथ रेप किया गया है. यह अत्याचार किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़िता के अपने दादा ने किया है. घटना लोनी थाना बॉर्डर क्षेत्र के नये पुरा इलाके की है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय का काम करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में यह शिकायत की कि उसके पिता ने उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी के साथ गलत काम (रेप) किया है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी दादा उसके साथ लड़ने पर उतारू हो गया.
पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय पुलिस के मुताबिक आरोपी 59 वर्षीय संतोष ऑटो चालक है. जैसे ही पिता के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात कही गई, और आरोप उसके दादा पर लगाया गया पुलिस की दो टीमें तफ्तीश में जुट गई थी, और महज 16 घंटे के भीतर आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Ghaziabad News, Minor girl rape, Up news in hindi