मृतक ने 10 महीने पहले लव मैरिज की थी.
रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. मोहब्बत के शहर आगरा में एक प्रेम कहानी का बेहद दर्दनाक अंत हुआ. दरअसल अपनी खास बहन की मांग का सिंदूर उसके भाई ने ही उजाड़ दिया. यह सनसनीखेज मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र के रोहता का है. जहां बीती रात सगे साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल आरोपी की बहन और उसके प्रेमी ने लव मैरिज की थी. जानकारी के मुताबिक, लड़की का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था.
शादी को अभी 10 महीने ही पूरे हुए थे, लेकिन साला इस बात से नाखुश था. मौका देखते ही साले ने सोते हुए जीजा की तमंचे से गोलीमार मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साला मौके से फरार हो गया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठे हो गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है.
परिवार के खिलाफ शादी बनी वजह
आगरा के थाना सदर के रोहता गांव में सोमवार देर रात हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लगभग 10 महीने पहले राज और रामा ने परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे से प्रेम विवाह किया था. राज का सगा साला पीयूष इस शादी से खुश नहीं था और मन ही मन बदला लेने का इरादा बना लिया था. बीती रात मौका पाकर उसने अपने जीजा राज की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल गोली राज के सीने में लगी थी, इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देकर पीयूष मौके से फरार हो गया. डीसीपी विकाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, आरोपी पीयूष की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra Police, Murder case, Up crime news