होम /न्यूज /crime /गुजरात में बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 11 बैंक खातों से हुआ 1100 करोड़ का लेन-देन, दुबई से जुड़े तार

गुजरात में बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 11 बैंक खातों से हुआ 1100 करोड़ का लेन-देन, दुबई से जुड़े तार

सट्टेबाज़ी के लिए इस्तेमाल ये सारे बैंक खाते फ़र्ज़ी नामों पर खोले गए और ऑपरेट हो रहे थे. (प्रतीकात्मक- News18)

सट्टेबाज़ी के लिए इस्तेमाल ये सारे बैंक खाते फ़र्ज़ी नामों पर खोले गए और ऑपरेट हो रहे थे. (प्रतीकात्मक- News18)

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उसे ऐसे 11 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें 1100 करोड़ के लेन-देन हुए हैं. यह सारे बैंक खाते ...अधिक पढ़ें

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सट्टेबाज़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उसे ऐसे 11 बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें 1100 करोड़ के लेन-देन हुए हैं. यह सारे बैंक खाते फ़र्ज़ी नामों पर खोले गए और ऑपरेट हो रहे थे. क्राइम ब्रांच को संदेह है कि ये सारे पैसे सट्टेबाजी में लगाए गए थे और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये दुबई पहुंचाए जा रहे थे.

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राजकोट के एक बड़े सट्टेबाज़ राकेश राजदेव समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है. इन सभी बैंक खातों की फॉरेंसिक ऑडिट करायी जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सट्टेबाज़ी गिरोह का यह भेद आकाश ओझा नामक व्यक्ति की शिकायत से खुला. डीसीपी चैतन्य मांडलिक ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आकाश ओझा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी इजाजत के बिना इंडसइंड बैंक की ओधव ब्रांच में उसके नाम से एक बैंक खाता खोला गया था. इसमें उसके पहचान पत्रों और जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया था. इस बैंक खाते से अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 के बीच 170 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था.

मांडलिक ने बताया कि जांच में पता चला कि मेहुल पुजारा नामक एक बुकी ने ऐसे ही कई फर्जी नामों से बैंक खाते खुलवाए हैं, जिनसे कम से कम 1100 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. चूंकि कुछ सट्टेबाज दुबई से संचालन कर रहे हैं, इसलिए विभाग उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को अनुरोध भेजेगा.

Tags: Crime Branch, Gujarat news, International betting gang exposed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें