एनडीआरएफ के साथ स्थानीय गोताखोर व्यवसाई की कर रहे थे तलाश
रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. पिछले 19 मार्च को शहर से लापता व्यवसाई का शव डोरीगंज के पास नदी से बरामद किया. सारण जिला वैश्य महासभा के सदस्य सह लोजपा नेता एवं शहर के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर प्रसाद रहस्यमय परिस्थितियों में सरयू नदी के किनारे से गायब हो गए थे. लोगों में तरह-तरह की आशंका व्याप्त थी. वहीं कुछ लोगों का मानना था कि वह नदी में नहाने के दौरान डूब गए हैं. इस आशंका पर गोताखोर उनके शव की तलाश कर रहे थे और उनका शव घटना के तीसरे दिन डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया घाट से बरामद किया गया है.
19 मार्च की सुबह कपड़ा व्यवसाई हो गए थे लापता
कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर प्रसाद का शव मिलने के बाद लोगों नेनगर थाना की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया. मृतक कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर प्रसाद छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारपट्टी, साहेबगंज मोहल्ला निवासी थे. बताते चलें कि विगत 19 मार्च की सुबह में वह वैशाखी और कमंडल लेकर गंगा नहाने के लिए सोनार पट्टी से नीचे नदी की तरफ गए थे. जहां से अचानक वह गायब हो गए थे. इसके बाद उनको ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ.
एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर कर रहे थे तलाश
स्थानीय लोगों ने बताया कि ढूंढते-ढूंढते नदी तट पर पहुंचे तो नदी तट पर बालू में धंसा हुआ और उनका वैशाखी एवं कमंडल तथा गमछा वहां पड़ा हुआ मिला. लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था. इसके बाद
नगर विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वहीं नदी में शव की खोज को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई थी. स्थानीय गोताखोर अशोक ने भी शव की तलाश के लिए काफी प्रयास किया. तीन दिन बाद व्यवसाई का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं व्यवसाई संगठनों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
.
Tags: Bihar News, Saran News
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक