रिपोर्ट-विपिन कुमार दास
दरभंगा.जिलेके आजम नगर मुहल्ले में एक घर में पंखे से लटका महिला का शव मिला.लोगों ने कहा की जबतक महिला को फंदे सेनीचे उतारते तबतक महिला की मौत हो चुकी थी.मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मृतक महिला का नाम अमरीका देवी है और मात्र दो माह पहले ही राजा साह से उसने प्रेम विवाह किया था.राजा मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था.परिवार में भी कोईकलह नहीं था.इसी बीच राजा मजदूरी करने मुजफ्फरपुर चला गया.पत्नी लगातार फ़ोन कर दरभंगा बुला रही थी,लेकिन इसी बीच महिला का शव उसके ही घर के फंदे से लटका मिला.सवाल यह है की क्या महिला ने खुद आत्महत्या कर ली या फिर इसके पीछे कोइ साज़िश है.मृतक के ससुरालवाले इसे आत्महत्या ही बता रहे है.इधर पुलिस यह तो मान रही है की महिला फंदे से लटकी हुई मिली,लेकिन महिला ने खुद आत्महत्या की या किसी ने लटकाया यह जांच का विषय है.
मृतक की सास ने कहा आत्महत्या
मृतक महिला के सासु मांरीना देवी ने बताया की वे आज एक काम से घर के बाहर गयी थी.तभी उनकी बेटी ने घटना की सूचना दी वे भागे-भागे यहांपंहुची.बहु को नहीं बचा.उन्होंने बताया की परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था.मृतक महिला सिर्फ अपने पतिको लगातार फोन कर दरभंगा आने की बात कर रही थी.उसका पति राजा मुजफ्फरपुर में रह कर मजदूरी करता है.पत्नी के फोन जाने के बाद वह जल्द आने का वादा भी किया था.
हत्या या आत्महत्या सुलझाने में जुटी पुलिस
दरभंगा के सदर SDPO अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की महिला का शव घर के अंदर फंखे से लटका मिला.महिला खुद फंदे से लटकी या किसी ने इसे फंदे से लटकाया,इसकी अभी जानकारी नहीं है.पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है,लेकिन मृतक के पिता ने इस मौत पर शक जाहिर किया है.पुलिस मृतका के पिता द्वारा लिखित शिकायत के इंतज़ार में है.इसके बाद अनुसंधानको तेज़ किया जायेगा.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news