सीबीआई ने आज तड़के इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. (File Photo)
जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (JK Police Sub-Inspector Recruitment) की लिखित परीक्षा में हुई धांधली के मामले में सीबीआई (CBI) लगातार छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने आज तड़के इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ का एक सिपाही केवल कृष्ण, पूर्व जवान अश्विनी कुमार और एक दलाल राकेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं. इससे पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस पूरे मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
पीएफआई के ठिकानों पर आज फिर ताबड़तोड़ छापे, एमपी में 21 संदिग्ध गिरफ्तार
बताते चलें कि इससे पहले जिन पांच लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था उनमें पुलिस कांस्टेबल रमन शर्मा, दलाल सुरेश कुमार, सरकारी टीचर जगदीश शर्मा के अलावा दो अन्य आरोपी शामिल हैं, जो हरियाणा के रहने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक जम्मू के एक होटल में यह पूरी डील हुई थी. इसके चलते होटल न्यू कृष्णा के मालिक के घर पर छापेमारी की गई. यह होटल जम्मू के चांद नगर इलाके में है. उसमें ही पेपर साल्व किया गया था और यही से पेपर को एजेंटों ने अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया था. पेपर साल्व करने में कुछ सरकारी टीचर व अन्य स्टूडेंट भी शामिल थे जो अलग-अलग विषयों में पीएचडी या मास्टर डिग्री कर रहे हैं. पेपर साल्व करने में होटल मालिक दत्ता की भी भूमिका अहम मानी जा रही थी. क्योंकि यह होटल एक तंग गली में है और इसका इतना नाम भी नहीं है. तभी ये होटल चुना गया ताकि किसी को शक न हो. सीबीआई ने कल इस होटल व होटल से सटे मालिक के घर पर भी रेड कर कई दस्तावेज व उपकरण जब्त किए थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद जेएंडके के उप-राज्यपाल की ओर से इस पूरे मामले को सीबीआई जांच के लिए सौंप दिया गया था. इसके बाद सीबीआई लगातार इस मामले में जुड़े लोगों, जिनको आरोपी बनाया गया है, उनके घरों पर छापेमारी कर रही है. (मानव यादव के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police
Swift और WagonR नहीं है पसंद तो खरीदें ये सस्ती Car, फीचर्स और लुक्स में हैं बहुत शानदार, कीमत सिर्फ...
फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें
किसिंग सीन से चर्चा में आए तेलुगू एक्टर की मंगेतर है बेहद खूबसूरत, पॉलिटिकल परिवार से है संबंध; देखिए तस्वीरें