होम /न्यूज /crime /छत्तीसगढ़: एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘तू मरेगी’, फिर चाकू मार युवती को किया गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़: एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘तू मरेगी’, फिर चाकू मार युवती को किया गंभीर रूप से घायल

कोरबा में एक सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर एक युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

कोरबा में एक सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर एक युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

Chhattisgarh korba Girl Stabbed: कोरबा में एक लड़की के एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर उसे गंभीर रू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कोरबा में एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की को चाकू मार दिया.
मड़ई मेला देखने जा रही युवती के गले पर चाकू से हमला किया गया.
गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरबा. कोरबा में एक सिरफिरे आशिक ने पहले तो इंस्ट्राग्राम पर लिखा कि तू मरेगी और फिर चाकू से हमला कर एक युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने इंस्ट्राग्राम में युवती को पोस्ट में लिखा कि ‘…बोला था ना तू मरेगी …’ और इसके बाद मड़ई मेला देखने जा रही युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिले के धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर का कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा का घर है. इस वजह से वह अक्सर यहां आया जाया करता था.

इस बीच वह एक युवती से एकतरफा प्यार करने लगा. उसने युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार भी किया. लेकिन युवती ने इनकार कर दिया था. इसके बावजूद वो युवक पिछले करीब डेढ़ साल से उससे बात करने की लगातार कोशिश करता रहा. लेकिन युवती ने उससे बात नहीं की. जिससे वह नाराज था. वह साल भर पहले लड़की के घर जा धमका था, जहां उसने युवती सहित उसके परिजनों को डराया धमकाया था. उन लोगों को घर के अंदर बंद करके और बाहर रखी पुआल की ढेर में आग लगा कर वह मौके से भाग निकला था. उस दौरान युवक ने चिल्ला कर कहा था कि ‘मेरी बात मान जाओ.’ युवती अपने परिचितों के साथ बीती शाम मड़ई मेला देखने जा रही थी, तभी चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने युवती की सहेलियों को वहां से भगा दिया. फिर चाकू निकालकर उसके गले में वार कर भाग निकला.

Shocking Crime in MP: शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर प्रेमी ने किया सुसाइड, कोहराम मचा  

दूर खड़ी सहेलियों ने इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. लहुलूहान हालत में युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद घर में ही रह रही थी. पीड़िता के भाई ने कहा कि डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चंद्रेश को कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिल गया था और वह फोन भी करता था. उसे हर बार मना किया गया, पर वह अपनी जिद पर अड़ा हुआ था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला धारा 307 के तहत दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही. उरगा थाना के जांच अधिकारी बसंत कुमार साहू ने कहा कि एकतरफा प्रेम में पागल आशिक  की करतूत से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर उरगा पुलिस अपराध दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Girl, Woman stabbed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें