बैंक खातों में धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : लखेश्वर यादव
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने महादेव ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दुबई से आकर धोखाधड़ी कर महादेव ऐप से सट्टा में ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक खातों में हेरा-फेरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी अभिषेक कुमार पटेल, जो उम्र 24 वर्ष हैं और तुस्मा में निवास करते हैं, ने थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि ग्राम पोदी में रहने वाले चन्द्र प्रकाश साहू, चन्द्रकांत साहू, राखी लाल साहू, तुलेस यादव, सुनील साहू और शिवरीनारायण तथा अकलतरा में रहने वाले चिरंजीव केशरवानी और अरुण पनारिया ये सभी हमारे पास आए थे .
आरोपियों ने प्रार्थी को बैंक में एक अच्छी स्कीम का झांसा दिया. उसमें पैसा जमा करने पर शुरू में 5000 रुपये बैक में जमा करने के लिए खाता खुलवाना पड़ेगा. दो महीने बाद, 25000 रुपये मिलेंगे. यह कहते हुए, प्रार्थी का नया खाता खुलवाकर उसे महादेव सट्टा बुक ऐप में देकर उस खाते का गलत तरीके से उपयोग किया गया. प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट दी और इस बात की जांच की गई. उसके बाद, आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में धारा 420, 34 और भादवि धारा 23 के तहत कार्रवाई की गई.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
विवेचना के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया था। आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि वे नए लोगों को 5,000 रुपये में नया बैंक खाता खोलवाने पर एक महीने बाद 25,000 रुपये प्राप्त करेंगे. ऐसे लालच देकर आरोपियों ने ग्राहकों से 5,000 रुपये और उनकी आधार कार्ड और अन्य जानकारी लेकर बैंक में खाता खुलवाया. उस खाते को महादेव सट्टा बुक ऐप वालों को दे दिया जाता था, जिसके एवज में बैंक खाते पर दिए गए 25,000 रुपये बंटवारा किया जाता था.
फ्रेंचायजी के नाम पर धोखाधड़ी
आरोपी चिरंजीव केशरवानी ने बताया कि वह पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचायजी महादेव सट्टा एप बुक में काम करता था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचायजी के आईडी के माध्यम से लोकल स्तर पर महादेव एप सट्टा के क्वाईन से पैसे में ट्रांसफर को ऑपरेट किया था. चिरंजीव केशरवानी लगभग 1 वर्ष पूर्व दुबई जाकर भी महादेव सट्टा एप में काम कर चुका है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने धोखाधड़ी की थी जिसके माध्यम से ग्राहक के बैंक खाता और दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा. प्रकरण में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में विचार किया जा रहा है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News