बच्चा चोर समझकर पकड़ा गया युवक
रिपोर्ट : अनूप पासवान
कोरबा. एक युवक बोरी पकड़कर घूम रहा था. तभी एक महिला ने बच्चा चोर -बच्चा चोर कहकर शोर मचाया. आसपास मौजूद लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया. रस्सी से उसे खंभे में बांधा गया, फिर जमकर धुनाई की गई. युवक की इस कदर पिटाई की गई कि वह बेहोश हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
यह घटना दीपका के रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के पास की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो शांतिनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि युवक अपने पास रखे बोरी में उसके 8 साल की बच्ची को भरकर उसे ले जा रहा था. दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि युवक शराब का नशे में धुत रहता है जो बोरी में कबाड़ उठाता फिरता है. वह मूलत: बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है जो दिनभर नगर में घुमने के बाद रात में पौनी-पसारी में सोता है.
घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पूछताछ में उक्त युवक ने बच्चा चोर होने से इंकार करते हुएकहा कि कबाड़ बीनते समय बच्ची से बात कर रहा था . बोरी की तलाशी भी ली गई. बोरी से कबाड़ के अलावा कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने नशे में होने के कारण उसका मुलाहिजा कराया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Korba news