आदित्य कृष्ण
अमेठी. यदि आपने अलग-अलग कंपनियों में अपने पैसे जमा किए हैं और उस रकम को लेकर कंपनियां फरार हो गई हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. अब आप अपनी शिकायत ऐसी कंपनियों के खिलाफ अमेठी जिला प्रशासन से कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने ठगी पीड़ित शिकायत काउंटर की शुरुआत की है जहां पीड़ित इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
जिलाधिकारी कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित संयुक्त कार्यालय में ठगी पीड़ित शिकायत काउंटर खोले जाने के साथ तहसील स्तर पर भी पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा, पीड़ितों को राहत देते हुए डाक विभाग के द्वारा भी ठगी पीड़ित अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक भेज सकते हैं. शिकायत के बाद जांच कर संबंधित कंपनियों को नोटिस देने के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी.
अमेठी जिला प्रशासन ने दिलाया भरोसा
दरअसल, अमेठी जिले में पीएसीएल, सहारा इंडिया, अनी बुलियन जैसी दर्जनों कंपनियों ने अलग-अलग क्षेत्र में हजारों लोगों से ठगी की है. इन कंपनियों के द्वारा ठगे गये लोग अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में पीड़ित लोग जिलाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ तहसील पहुंच कर चिटफंड कंपनियों के द्वारा भराए गए बॉन्ड और अन्य आवश्यक कागजात जमा कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिला प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिया है कि जमा किये गये कागजातों की जांच कर उन्हें उनकी रकम वापस दिलायी जाएगी.
ठगी का शिकार संतराम वर्मा ने बताया कि मैंने बेटी के शादी के लिए अपनी बेशकीमती जमीन बेचकर कंपनी में पैसा जमा किया था. हमने 10 लाख रुपया जमा किया था और हमको 20 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. यह रकम जुटाने के लिये मैंने अपनी दो बीघा जमीन बेच दी थी. हमको पांच वर्ष चार महीने में दोगना पैसा देने की बात कही गई थी. लेकिन, हमारा पैसा अभी तक नहीं मिला. अब हम अपनी रकम वापस पाने के लिए परेशान हैं.
ठगी के शिकार लोगों के लिए खोले गये शिकायती काउंटर
अपर जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया की ठगी पीड़ितों के लिए काउंटर खोले गये हैं. शिकायत पत्र के तीन प्रति लिये जाएंगे. प्रथम कॉपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दूसरी जिलाधिकारी कार्यालय और तीसरी महानिदेशक कार्यालय वित्त को भेजी जाएगी. यहां पर हमने काउंटर खोल दिए हैं और कर्मचारियों को तैनात किया है.
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के पास भी ऐसे शिकायती पत्र जमा किए जा सकते हैं. साथ ही, डाक विभाग के द्वारा भी शिकायत पत्र जमा करने का प्रावधान है. इस काउंटर के माध्यम से सभी ठगी पीड़ितों को जानकारी मिलेगी और वो अपनी शिकायत यहां पर दर्ज कराएंगे. शिकायत पत्र की जांच होने के बाद संस्था वित्त के स्तर से अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी जिससे ऐसे पीड़ितों को न्याय दिलाते हुए उनका पैसा वापस कराया जा सके.
.
Tags: Amethi news, Chit fund scam, Crime News, Up news in hindi
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल
Top 10 Bank Exams : ये हैं देश की टॉप 10 बैंक परीक्षाएं, पास करके बनते हैं क्लर्क, पीओ और ऑफिसर
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं