होम /न्यूज /crime /टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने पत्नी से लिया तलाक, फिर झटके में बदला धर्म, अब दिन में 5 बार करते हैं इबादत

टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने पत्नी से लिया तलाक, फिर झटके में बदला धर्म, अब दिन में 5 बार करते हैं इबादत

साल 2019 में विवियन ने क्रिश्चियन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है. (फोटो साभार-Instagram)

साल 2019 में विवियन ने क्रिश्चियन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है. (फोटो साभार-Instagram)

टीवी एक्टर विवियन डीसेना अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. विवियन ने साल 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज द ...अधिक पढ़ें

मुंबई. हॉलीवुड मॉडल की तरह दिखने वाले टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) लंबे समय से लड़कियों के पसंदीदा रहे हैं. काले घने बाल, जॉ लाइन चेहरा और तगड़ी कद काठी के मालिक विवियन डीसेना ने 2 साल पहले अपनी पत्नी वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) से तलाक लेकर सभी को चौंका दिया था.

2021 में विवियन ने वाहबिज से अपने रास्ते अलग किए और इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से शादी कर ली. अब विवियन और नूरन की 4 महीने की एक बेटी भी हो गई है. विवियन टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं और कई हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

क्रिश्चियन परिवार में जन्मे और कबूल लिया इस्लाम

देश की राजधानी में विवियन का जन्म एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. कम उम्र से ही ग्लैमर की दुनिया में करियर का मुकाम खोजते विवियन मुंबई आ गए. इसके बाद यहां टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया. विवियन की मॉडल पर्सनालिटी भी काम आई और उन्हें मॉडलिंग में काफी पहचान बनाने का मौका मिला. इसके बाद विवियन ने टीवी की दुनिया का रुख किया और जल्द ही स्टार बन गए. अपने करियर के पीक पर विवियन की मुलाकात एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई.

Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee love story, Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee marriage, Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee divorce, Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee relationship ended, Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee love story tragic ends, Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee relationship, Vahbiz Dorabjee husband, Vahbiz Dorabjee instagram, Vahbiz Dorabjee, Vahbiz Dorabjee age, Vivian Dsena, Vivian Dsena wife, Vivian Dsena gf, Vivian Dsena new wife, Vivian Dsena age, Vivian Dsena tv shows, Vivian Dsena twitter, Vivian Dsena wife 2022, Vivian Dsena instagram,

विवियन और वाहबिज की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2017 में ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं. (फोटो साभार-Instagram)

दोनों के बीच दोस्ती हो गई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों अपने करियर के साथ रिलेशनशिप में आ गए और साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की जोड़ी फैन्स को भी काफी पसंद आई. फैन्स ने भी टीवी की दुनिया की इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया. लेकिन विवियन और वाहबिज की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2017 में ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं. महज 4 साल में ही दोनों की शादी ने दम तोड़ दिया. लेकिन 2017 में दोनों ने रास्ते तो अलग कर लिए लेकिन आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ.

2021 में हुआ आधिकारिक तलाक

साल 2021 में विवियन ने वाहबिज से तलाक ले लिया. वहीं तलाक से पहले साल 2019 में अपने प्यार को नाकाम देख विवियन काफी परेशान हो गए. इसी दौरान विवियन ने अपना धर्म बदल लिया. साल 2019 में विवियन ने क्रिश्चियन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है. अपने धर्म बदलने के फैसले पर विवियन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने साल 2019 में रमजान के पवित्र महीने में इस्लाम कबूल कर लिया था. तभी से मैं रोजाना 5 बार नमाज पढ़ता हूं. मैं क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुआ और अब इस्लाम का पालन करता हूं. इससे मेरी जिंदगी में कुछ बदला नहीं है.’ बता दें कि विवियन को दूसरी शादी के बाद एक बेटी हुई है. 4 महीने की बेटी के साथ विवियन काफी खुश हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें