इंदौर के चंदननगर में एक युवक ने कुत्ते के पिल्ले कान काट दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर. इंदौर में एक सिरफिरे ने डॉगी के पिल्ले की आवाज से परेशान होकर उसके दोनों कान कैंची से काट दिए. खून से लथपथ पपी दर्द से कराहता हुआ इधर-उधर भागता रहा. इस दौरान उसके दोनों कानों से खून टपकता रहा. श्वान दर्द से तड़पते हुए बेहोश हो गया, लोगों ने इसकी सूचना पीपुल्स फॉर एनिमल के पदाधिकारियों को दी. संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन मौके पर पहुंची पहले श्वान का इलाज कराया. उसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन डॉगी के बच्चे को लेकर चंदननगर थाने पहुंचीं. यहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया. चंदन नगर पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर मारुति पैलेस में रहने वाले पप्पू साहू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली थी कि पप्पू साहू नाम के युवक ने सड़क पर खेल रहे पिल्ले को पकड़ा और उसके दोनों कानों को काट दिए हैं. खून से लथपथ डॉगी का बच्चा इलाके में तड़पते हुए घूम रहा है.
डॉगी के चिल्लाने की आवाज से परेशान युवक ने काट दिए कान
सूचना मिलने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपी पप्पू साहू की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि डॉगी का बच्चा खेलते-खेलते चिल्ला रहा था. पप्पू को उसका भौंकना इतना नागवार गुजरा कि उसने बच्चे के कान ही काट दिए. कान कटने के बाद खून से लथपथ डॉगी का बच्चा इलाके में तड़पते हुए घूम रहा था. लोगों को उस पर दया आई और उन्होंने संस्था को सूचित किया.
ये भी पढ़ें-खबर जरा हटकर : इंजीनियर गौ पालक का हाईटेक डेयरी फार्म, सालाना करोड़ों रुपये का टर्न ओवर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
बेजुबान के साथ अमानवीयता का ये मामला राजधानी भोपाल तक पहुंच गया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे बड़ा पीड़ादायक प्रसंग बताया और कहा इस तरह का कृत्य जानबूझकर किया गया है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा डॉगी का इलाज और उसकी देखभाल आरोपी ही करेगा. हालांकि पीपुल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने कहा कि वे आरोपी को डॉगी नहीं सौंपेंगी वो उनके पास ही रहेगा. क्योंकि आरोपी की इस हरकत के बाद उन्हें आरोपी पर विश्वास नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news