साढ़ू की हत्या करने वाले आरोपी पप्पी रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दमोह. देहात थाना इलाके के इमलाई में पुलिस को 3 अक्टूबर मिले एक अज्ञात सड़े गले शव की गुत्थी सुलझ गई है. वो शव विकास रैकवार का था. उसकी हत्या उसी के साढ़ू भाई ने कर दी. साढ़ू भाई विकास की पत्नी यानि अपनी साली से एकतरफा प्यार में था. इसलिए विकास को उसने रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
29 सितंबर को पुराना बाजार नंबर 4 का रहने वाले विकास रैकवार उर्फ विक्की गुम हो गया था. 30 सितंबर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई. इसके बाद 3 अक्टूबर को पुलिस को इमलाई में तालाब के पास एक अज्ञात खराब हो चुकी लाश पड़ी मिली. शिनाख्त करने पर इसकी पहचान विकास रैकवार के रूप में की गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.
साली से एकतरफा प्यार में उसके पति को मार डाला
पुलिस की जांच में सामने आया कि विकास की हत्या करने वाला आरोपी पप्पी रैकवार है. आरोपी मृतक की पत्नी का जीजा है और वह पन्ना जिले के गुनौर का रहने वाला है. पप्पी पेशे से ड्राइवर है. वह 29 अक्टूबर को अपने क्लीनर के साथ दमोह आया था. पुलिस ने पप्पी से शक के आधार पर पूछताछ की तो पता चला कि वह अपनी साली से एकतरफा प्यार करता है. इसलिए विकास को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या कर दी.
साली अपने पति से प्रताड़ित थी
आरोपी पप्पी की साली अपने पति विकास से प्रताड़ित थी. इसकी शिकायत वह अपने जीजा पप्पी से करती थी. इस बीच पप्पी साली से प्यार करने लगा. उसने एक तीर से दो निशाने साधने की सोची. उसने विकास की हत्या की साजिश रची. आरोपी ने विकास को 30 सितंबर को खूब शराब पिलाई. फिर उसे इमलाई के पास सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. उसका शव तालाब के पास फेंक दिया था. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Brother-in-law murder, Crime in MP, Crime News, Damoh News, Madhya pradesh latest news, Murder after missing