होम /न्यूज /crime /ऑनस्क्रीन मां ने असल जिंदगी में तोड़ दिया दिल!, खाक हो गया 4 साल का प्यार, अब टीवी एक्टर का फूटा दर्द

ऑनस्क्रीन मां ने असल जिंदगी में तोड़ दिया दिल!, खाक हो गया 4 साल का प्यार, अब टीवी एक्टर का फूटा दर्द

हर्षद ने अपर्णा से दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

हर्षद ने अपर्णा से दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

टीवी एक्टर हर्षद अरोरा और अपर्णा कुमार ने बीते मई महीने में अपने 4 साल के रिलेशनशिप को खत्म कर लिया है. अपर्णा अपने बॉय ...अधिक पढ़ें

मुंबई. दहलीज, तेरा क्या होगा आलिया और सुपरकॉप्स जैसे सीरियल्स में काम कर चुके टीवी एक्टर हर्षद अरोरा इन दिनों सिंगल हैं और काफी खुश हैं. हाल ही में हर्षद का उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अपर्णा कुमार से ब्रेकअप हो गया है.

साल 2018 में आए टीवी सीरियल मायावी मलंग में अपर्णा ने हर्षद की ऑनस्क्रीन मां का किरदार भी निभाया था. इसी शो से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हर्षद ने भी अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है. हर्षद और अपर्णी 2022 में मई के महीने में अलग हो गए थे. दोनों करीब 4.5 साल तक रिलेशनशिप में रहे.

दोनों ने सहमति से तोड़ दिया रिश्ता

इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. रिश्ता टूटने के हर्षद ने अपना दर्द बयां किया है. बाद हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हर्षद अरोरा ने बताया कि, ‘कभी-कभी रिश्ते वैसे नहीं चलते जैसी हम उम्मीद करते हैं. मैं इन दिनों अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं. रिलेशनशिप में बहुत सारे टाइम और जिम्मेदारियों की जरूरत पड़ती है. मैं इस समय अपने काम के अलावा कुछ और नहीं सोचना चाहता हूं. मेरे और अपर्णा के बीच कई चीजों को लेकर मतभेद थे. इसलिए हमने दोनों की सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.

सेट से ही शुरू हुई थी दोस्ती

हम हमेशा ही अच्छे दोस्त रहेंगे और हमारा जब तक रिलेशनशिप रहा हम काफी खुश रहे.’ बता दें कि हर्षद और अपर्णा का रिश्ता करीब 4 साल पहले शूटिंग सेट से ही शुरू हुआ थी. हर्षद ने अपर्णा से दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद करीब 4 साल तक लिवइन में रहे.

अपर्णा ने भी बताई रिश्ता तोड़ने की वजह

इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. अपर्णा ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. अपर्णा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘करीब 4 साल तक साथ रहने के बाद हमारे बीच मतभेद होने लगे. मैं शांत स्वभाव की इंसान हूं. मतभेदों के बाद हमने इस बारे में बात की और आपसी सहमति से रिश्ते को खत्म कर लिया. हमारे बीच चीजें वैसे नहीं रहीं जैसी हमने सोचीं थीं. लेकिन हम अलग हो गए हैं और खुश हैं.’

Tags: Bollywood news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें