होम /न्यूज /crime /लैंड माइन की चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान घायल

लैंड माइन की चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान घायल

File Photo

File Photo

बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइन की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

    बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइन की चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. नीरज सीआरपीएफ 170 वीं बटालियन के कोंगपल्ली कैम्प में तैनात था.

    इस ब्लास्ट में जवान नीरज कुमार का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. ब्लास्ट के बाद घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए बीजापुर जिला चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से रायपुर ले जाया गया.

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मड़कापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर घाटी और कोंगापाली गांव के पास लैंड माइन की चपेट में आकर जवान नीरज कुमार घायल हो गया है. नक्सलियों ने गश्‍त पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये लैंड माइन लगाया था.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घाटी और कोंगापाली गांव के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसकी सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. जवान जब शुक्रवार को सुरक्षा में थे तब नीरज कुमार का पैर लैंड माइन पर पड़ गया जिससे बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में नीरज कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई है.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें