नई दिल्ली. देश के तमाम हिस्सों में ड्रग्स की अवैध सप्लाई का गोरखधंधा भी खूब फलफूल रहा है. लेकिन इस पर खुफिया जांच एजेंसियों की पूरी नजर भी बनी हुई. इस पर अंकुश लगाने और धरपकड़ के लिए एजेंसियां भी पूरी मुस्तैदी से जुटी रहती हैं. इसका ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) का सामने आया है जहां पर कस्टम टीम ने एक लाइबेरियन नागरिक (Liberian National) को बड़ी मात्रा में कोकेन (Cocaine) ले जाते हुए पकड़ा है. इस कोकेन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 89.745 करोड़ रुपए आंकी गई है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI International Airport)की एयर कस्टम टीम (Custom Team) ने कोकेन के साथ एक लाइबेरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी कतर एयरलाइन की फ्लाइट संख्या क्यूआर 578 से दिल्ली आया था. वह लागोस से दोहा होते हुए अपने ट्रॉली बैग के फॉल्स तली में 5983 ग्राम कोकेन से भरे पैकेट छुपाकर लाया था. लेकिन कस्टम टीम ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया. उसके पास से जब्त कोकेन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 89.745 करोड़ रुपये आंकी गई है.
कस्टम के मुताबिक आरोपी कतर एयरलाइन की फ्लाइट से टर्मिनल 3 पर पहुंचा था और इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल को पार करने की कोशिश में था. लेकिन कस्टम टीम ने रैंडम चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा और उसके ट्रॉली बैग की जांच पड़ताल की. इस जांच पड़ताल के दौरान उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.लेकिन उसके खाली बैग का वजन सामान्य से ज्यादा लगा तो उसकी जांच की गई.
कस्टम टीम को जांच के दौरान बैग की तली कुछ अधिक मोटी नजर आई. इसके बाद टीम ने उसमें अंदर से लगाए गए फॉल्स तली को निकाला जिसमें प्लास्टिक के 8 पैकट बरामद किए गए. इसमें पाउडर भरे हुए थे. जांच करने पर पता चला कि वह प्योर कोकेन था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस व कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Customs, Delhi airport, Delhi news, Drug peddler, IGI airport
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?