एक महिला को विवाहित पुरूष और 4 बच्चों के पिता के साथ शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पूर्वी जिला अंतर्गत न्यू अशोक नगर इलाके में एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को विवाहित पुरूष और 4 बच्चों के पिता के साथ शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया. शादी के लिए राजी नहीं होने पर गुस्साये शख्स ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में एक कैब चालक को अरेस्ट कर लिया है. घटना बीते 26 फरवरी की बताई जाती है. आरोपी की पहचान शिव शंकर मुखिया (34) के रूप में की गई जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और कैब ड्राइवर है.
हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा आरोपी वर्तमान में अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली में रहता है और उसकी पत्नी घरेलू कामकाज करती है. बीते 26 फरवरी की रात्रि को पीसीआर कॉल कर महिला की हत्या की सूचना दी गई थी. इस सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक 30 वर्षीय महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला. अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़िता के मुंह के अंदरूनी हिस्से के अलावा अन्य जगह के साथ सिर में चोट लगी थी, जिससे पता चलता है कि गला दबाया गया था.
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने कहा कि इस घटना की जांच के दौरान पीड़िता के एक दोस्त ने बताया कि एक टैक्सी ड्राइवर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता का दोस्त न तो उस व्यक्ति से मिला था और न ही उसकी कोई फोटो आदि देखी थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया. डीसीपी ने बताया कि उसे शाम 07:13 बजे लेन में प्रवेश करते और 07:27 बजे बाहर आते देखा गया.
पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि उसे करीब एक माह पहले एक फोन आया था, जहां फोन करने वाले ने उसे अपनी पत्नी को छोड़ने की धमकी दी थी. उसने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक कैब चालक पीड़िता से मिलने आता था. जिसका नंबर-4 से शुरू होता था और 5 पर खत्म होता था. फिर समान नंबर वाली कैब की जांच की गई.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि उन्हें यह भी पता चला कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा नंबर 11 पर खत्म हो रहा था. कॉल डिटेल का विश्लेषण करने के बाद उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि वह नोएडा में 3 साल पहले एक पारस्परिक मित्र के माध्यम से पीड़िता के संपर्क में आया था.
पुलिस ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता था और इसलिए महिला को उसने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो राजी नहीं हुई थी. इससे वह गुस्से में महिला के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के बाद उसने चिल्लाना शुरू किया तो उसने कथित तौर पर उसका गला दबा कर हत्या कर दी थी.
.
Tags: Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi news, Murder
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक