Delhi Kanjhawala Girl Accident: तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया मृतक लड़की का पोस्टमार्टम

Delhi Kanjhawala Girl Accident: सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को नहीं पता था कि युवती का शव उनकी कार के साथ खिंचा चला जा रहा है। उन्होंने बताया, बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के नमूने को संरक्षित कर लिया गया है.

Kanjhawala Girl Accident: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके नग्न शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, महिला का निर्वस्त्र शव और उसके टूटे पैर का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ. फुटेज में यह भी दावा किया गया है कि पीड़िता से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया.

अधिक पढ़ें ...
02 Jan 2023 23:15 (IST)

तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया मृतक लड़की का पोस्टमार्टम

तीन डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम को मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया गया. सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट मंगलवार को आएगी.

02 Jan 2023 19:38 (IST)

कंझावला हादसे में गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी

कंझावला में युवती की मौत के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को निर्देश दिया कि वे जल्द रिपोर्ट तैयार करें और उचित कार्रवाई करें.

02 Jan 2023 18:54 (IST)

Kanjhawala Girl Accident : दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट में क्या कहा

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्वीट किया, ‘बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर युवती की मृत्यु का मामला दुखद है. पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इस वक्त हमारी कई टीम घटना की जांच में लगी हैं. दिल्ली पुलिस मृतका के घर वालों से लगातार संपर्क में है. उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है.’ उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, ‘दुख की इस घड़ी में हम उनके (पीड़िता के परिवार) साथ हैं. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में पाए गए तथ्यों के अनुरूप सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न होने पाए.’ पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

02 Jan 2023 18:49 (IST)

Kanjhawala Girl Accident : 'आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं'

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने नई दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.

02 Jan 2023 16:33 (IST)

Kanjhawala Girl Accident : मृतका की मां ने कहा, 'पुलिस कुछ नहीं कर रही है'

मृतका की मां रेखा ने कहा, ‘मैंने शनिवार रात नौ बजे उससे बात की थी और पूछा था कि वह कब लौटेगी. उसने कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगी. बाद में, मैंने अपनी दवाई ली और सो गई, उसके बाद मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हुआ.’ उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है, बस इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर रही है.

02 Jan 2023 16:28 (IST)

Kanjhawala Girl Accident : पीड़िता की रिश्तेदार ने कहा, 'आरोपियों को दंड मिलना चाहिए'

मृतका की रिश्तेदार मालती ने कहा, ‘पुलिस ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि हमारी लड़की के साथ हादसा हो गया है. हम उसकी मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. आरोपियों को दंड मिलना चाहिए.’

02 Jan 2023 16:19 (IST)

सुल्तानपुरी कांड : स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक जाम किया, दोषियों को सजा दिलाने की मांग

सुल्तानपुरी थाने के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और एक युवती को अपनी कार के नीचे कई किलोमीटर तक घसीटने के आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर यातायात जाम कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को दुर्घटना का मामला मानकर चल रही है. प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘ऐसे समय में जब लोग सर्दियों में भारी-भरकम कपड़े पहने रहते हैं, तो वह (युवती) निर्वस्त्र कैसे मिल सकती है.’

02 Jan 2023 15:53 (IST)

CM केजरीवाल ने कंझावला घटना को बताया बेहद शर्मनाक, कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला की घटना को ‘दुर्लभतम अपराध’ करार देते हुए सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से आरोपियों के खिलाफ ‘मिसाल बनने वाली कार्रवाई’ करने का आग्रह किया. केजरीवाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को ‘कड़ी से कड़ी सजा’ मिलनी चाहिए.  इस घटना को ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपील करता हूं कि आरोपियों को, चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों, सख्त से सख्त सजा दी जाए.’

02 Jan 2023 15:49 (IST)

Kanjhawala Girl Accident : FSL की टीम को कंझावला में ग्राउंड जीरो पर क्या मिला

दिल्ली पुलिस सोमवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को लेकर कंझावला में उस स्थान पर पहुंची, जहां युवती को घसीटा गया था. एफएसएल के पीआरओ संजीव गुप्ता ने न्यूज18 से इंटरव्यू में कहा, जहां पीड़िता का शव मिला, वहां से खून के निशान के साथ काफी सबूत मिले हैं.’ उन्होंने आगे बताया, ‘कार के अंदर कुछ नहीं मिला. कार के नीचे जरूर खून के निशान मिले हैं और जो भी जांच से जुड़े सबूत हैं, वो दिल्ली पुलिस के सौंप दिए गए हैं.’

02 Jan 2023 15:37 (IST)

महिला आयोग ने युवती की मौत पर दिल्ली पुलिस से पूछे अहम सवाल

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कथित तौर पर सड़क दुर्घटना में मारी गई युवती के संबंध में पुलिस से कई अहम सवाल पूछे हैं. मालीवाल ने पुलिस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या युवती का यौन उत्पीड़न किया गया था और क्या आरोपियों की कोई अपराधिक पृष्ठभूमि है? घटना का फुटेज सामने आने के बाद यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना का मामला है.

02 Jan 2023 15:35 (IST)

Kanjhawala Girl Accident: रेप की खबरों को दिल्ली पुलिस ने बताया झूठा

पुलिस ने इसे बलात्कार की घटना बताने वाली खबरों को झूठा करार दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘मामले को बलात्कार और हत्या की घटना बताने वाली झूठी और फर्जी खबरें प्रसारित हो रही हैं.’

02 Jan 2023 15:32 (IST)

Kanjhawala Girl Accident: पुलिस को मिली आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड

सुल्तानपुरी इलाके में हुई वीभत्स घटना में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सभी गिरफ्तार 5 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने तीन दिनों की रिमांड मंजूर की.

02 Jan 2023 15:29 (IST)

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया समन

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर मिला. ये बेहद भयानक मामला है. दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहे हैं.’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पे?’

02 Jan 2023 15:26 (IST)

Delhi Kanjhawala Girl Accident: पांच आरोपी गिरफ्तार

मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया, ‘दीपक एक ड्राइवर है, अमित उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड का काम करता है, कृष्ण कनॉट प्लेस में काम करता है, मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है और मित्तल सुल्तानपुरी में एक निजी फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है.’

अधिक पढ़ें

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है. पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में तड़के तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें