होम /न्यूज /crime /कंझावला-सुल्तानपुरी केस: आगे-आगे आरोपियों की Baleno कार और उसके पीछे PCR वैन की क्या है कहानी?

कंझावला-सुल्तानपुरी केस: आगे-आगे आरोपियों की Baleno कार और उसके पीछे PCR वैन की क्या है कहानी?

सुल्तानपुरी-कंझावला केस में एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे के आरोपियों की बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन भी गुजरती दिख रही है. (ANI Photo)

सुल्तानपुरी-कंझावला केस में एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे के आरोपियों की बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन भी गुजरती दिख रही है. (ANI Photo)

यह मामला बेहद संवेदनशील है, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैंं. हालांकि, आउटर दिल्ली पुलिस का दावा है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: सुल्तानपुरी-कंझावला रोड रेज केस में एक और CCTV फुटेज सामने आया है. इस CCTV फुटेज में हादसे के आरोपियों की बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन भी गुजरती हुई दिख रही है. इस CCTV फुटेज को देखने के साथ ही उसे समझना भी बेहद आवश्यक है. क्योंकि यह मामला वाकई में बेहद संवेदनशील है, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस पर भी कई सवाल उठ रहे हैंं. हालांकि, आउटर दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस मामले के सामने आने के करीब 5 घंटे के अंदर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. आइए 5 पॉइंट में समझते हैं इस सीसीटीवी फुटेज के मायने

1. इस नए सीसीटीवी वीडियो में एक महत्वपूर्ण बात यह गौर करने वाली है कि बलेनो कार के पीछे एक पीसीआर वैन जा रही है, इसका मतलब है कि पीसीआर वैन मौके पर एक्टिव थी, काम कर रही थी.

2. इस सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाली PCR के सूत्र बताते हैं कि यह वैन बलेनो कार को नहीं तलाश रही थी, बल्कि किसी अन्य झगड़े-व्यक्तिगत विवाद के कॉल पर जा रही थी.

3. एक लोकेशन पर जहां टर्निंग पॉइंट और चौराहा जैसा बना हुआ है, वहां पुलिस की PCR वैन और उस बलेनो कार के बीच करीब 40 सेकेंड का फर्क था. लेकिन उस दौरान भी बलोनो कार बेहद तेजी से गुजरती हुई दिख रही है, जबकि उसके विपरीत रूट यानी सामने की तरफ से आता हुआ PCR वैन भी उसी लोकेशन से गुजरता है.

4. उस इलाके में खेत-खाली लोकेशन होने की वजह से काफी धुंध जैसी स्थित अक्सर बनी रहती है.

5. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह हादसा एकदम अनोखा था, जिसमें बॉडी कार के नीचे फंसी हुई थी, बॉडी अपने आप कार से नीचे गिर जाए इसके लिए आरोपियों द्वारा कई राउंड कार को उसी लोकेशन में घुमाया जा रहा था.

Tags: Delhi Crime, Delhi Crime Branch, Delhi Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें